ITI प्रवेश में गरीब सवर्ण आरक्षण व्यवस्था लागू



लखनऊ  यदि आप सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी हैं और आइटीआइ में प्रवेश लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इस बार प्रवेश में गरीब सवर्ण आरक्षण व्यवस्था लागू होगी। इस महीने के अंत तक शुरू होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के पहले 10 फीसद आरक्षण का शासनादेश लागू होने की संभावना है।इसके साथ ही पहली बार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। नई प्रक्रिया के लागू होने से हर वर्ष दाखिले के लिए आवेदन करने वाले पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों को फायदा होगा। अभी तक आइटीआइ में निजी और सरकारी संस्थाओं में प्रवेश के लिए अलग-अलग आवेदन करने होते हैं। इससे अभ्यर्थियों को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्हें दो बार प्रवेश शुल्क देने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन करना होता है।नई व्यवस्था से यह परेशानी दूर हो जाएगी। नई प्रक्रिया को अंतिम देने का काम पूरा हो चुका है। इस महीने के अंत तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। संयुक्त निदेशक एससी तिवारी ने बताया कि 14 से 40 वर्ष की आयु वाले हाईस्कूल पास युवा राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट (एससीवीटीयूपी.इन) के माध्यम से सीधे आवेदन कर सकेंगे।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com