आज का इतिहास


आज का इतिहास
24 जून का इतिहास
दिल्ली सल्तनत के 1206 को पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहाैर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी हुई।
फ्रांस ने 1793 में पहली बार रिपब्लिकन संविधान को अपनाया।
फ्रांस के तानाशाह नेपोलियन बोनापार्ट ने 1812 में साढ़े तीन लाख की सेना के साथ रूस पर आक्रमण आरंभ किया।
वेनेज़ोएला की राजधानी काराकास पर 1812 में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान विख्यात स्वतंत्रता प्रेमी नेता साइमन बोलिवर का अधिकार हो गया।
फ़्रांस और सारदेनिया के साथ 1859 में ऑस्ट्रिया का सोल्फ़ोरीनो युद्ध हुआ।
हैरिस ने 1904 में द जंगल बुक के बल्‍लू और रॉबिन हुड के लिटिल जॉन को आवाज दी थी।
कनाडा में मॉन्ट्रियल से टोरंटो के बीच पहली एयरमेल सेवा की शुरुआत 1918 में हुई।
वेमर गणराज्य के विदेश मंत्री वाल्टर रथेनाउ की हत्या 1922 में कर दी गई। हत्यारों को 17 जुलाई को गिरफतार कर लिया गया।
भारत के पहले स्वदेशी एचएफ 24 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ने 1961 में उड़ान भरी।
भारत ने 1961 में पहली बार सुपरसोनिक फाइटर एचएफ 24 मक्खियों का निर्माण किया
डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने 1963 में राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरूआत की।
मुम्बई से न्यूयार्क 1966 को जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैण्ड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत।
भारतीय टीम 1974 में लॉडर्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमट गई। ये टेस्ट में भारत का न्यूनतम स्कोर है और वह पारी और 285 रन से हारा।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com