आज का इतिहास



19 जून का इतिहास
दास कैपिटल' के लेखक और समाजशास्त्री काल मार्क्स ने 1843 में विवाह किया।
यूनियन जनरल ग्रैनर ने 1865 में टेक्सास के सभी गुलामों को आजाद किया।
पहला फादर्स डे वाशिंगटन में 19 जून 1910 को मनाया गया।
सोवियत संघ ने 1948 में पश्चिमी बर्लिन की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया।
मार्टिन लूथर किंग के नेतृत्व में 1968 को आर्थिक न्याय के लिए 50,000 लोगों ने प्रदर्शन किया।
हिजबुल्लाह ने 1982 में आतंकी हमला करके बेरुत यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष को अगवा कर लिया था।
सोवियत संघ ने 1991 में हंगरी को अपने कब्जे से आजाद किया था।
बौद्धिक संपदा क़ानून (आई.पी.आर.) पर 19 जून 1996 कोचीन एवं सं.रा. अमेरिका में हुए समझौते।
प्रसिद्ध अंपायर डिकी बर्ड एम.सी.सी. को आजीवन सदस्यता से 19 जून 1996 को सम्मानित किया गया।
कोलोन (जर्मनी) में 19 जून 1999 को समूह-8 की शिखर बैठक प्रारम्भ हुयी।
पाकिस्तान के विदेश सचिव इनामुल हक को पाकिस्तान का 19 जून 2002 को विदेश मंत्री बनाया गया।
फ़िनलैंड की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एनेली जाटिनमांकी ने अपने पद से 19 जून 2003 को इस्तीफ़ा दिया।
फ़ोर्ब्स पत्रिका ने ओफ़्रा विनफ़े को दुनिया की सौ ताकतवर हस्तियों में 19 जून 2005 को पहला स्थान दिया।
जापान ने उत्तरी कोरिया को परमाणु परीक्षण मामले पर 19 जून 2006 को कड़ी चेतावनी दी।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने 2007 में सूचना मंत्री के पद से मोहम्मद अली दुर्रानी को हटाया। विश्व में राजनीतिक रूप से अस्थिर देशों की सूची में पाकिस्तान को 12वाँ स्थान प्राप्त हुआ।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com