demo pic
लखनऊ ई सुविधा केंद्रों की तर्ज पर अब शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के बिल जमा करने के लिए 15 जून से मोबाइल वैन चलाई जाएंगी। उद्देश्य होगा कि उपभोक्ता अपने घर के पास बिजली के बिल जमा कर सकें। पहले चरण में शहर के सात स्थानों को चिह्न्ति किया गया है। इनमें बीकेटी, इटौंजा, सहारा एस्टेट, डालीगंज, जीएसआई, दुबग्गा, मलिहाबाद और नादरगंज शामिल हैं। उपभोक्ताओं को मौके पर ही बिल दिए जाएंगे। सेल्फ रीडिंग वाले उपभोक्ता भी इसका लाभ ले सकेंगे। उधर, ई सुविधा केंद्रों की जांच के लिए गठित हुई विजिलेंस टीम ने भी औचक निरीक्षण करकई सेंटरों में ड्यूटी रजिस्टर चेक किए। करीब पांच लाख उपभोक्ता ई सुविधा केंद्रों पर बिजली बिल जमा करने के लिए निर्भर हैं। कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां उपभोक्ताओं के घर से ई सुविधा केंद्र की दूरी अधिक है। पहले चरण में ऐसे स्थानों को चिह्न्ति कर मोबाइल वैन चलाई जा रही है। अभी तक यह सुविधा राजधानी में सीमित थी। ई सुविधा केंद्रों का संचालन कर रही मेधज आइटीएस के सीएमडी समीर त्रिपाठी ने बताया कि आने वाले चंद महीनों में ऐसी वैनों की संख्या दोगुनी कर दी जाएगी। एक निर्धारित तिथि में उस क्षेत्र में मोबाइल वैन मिलेगी। उपकेंद्र व ई सुविधा केंद्रों पर जानकारी भी चस्पा की जाएगी। परियोजना प्रबंधक विनय द्विवेदी ने बताया कि बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं में वैन का संचालन जारी है। सभी ई सुविधा केंद्रों में शीतल पेयजल की व्यवस्था है। उधर, वरिष्ठ नागरिकों और महिला उपभोक्ताओं के लिए विश्वास खंड, कानपुर रोड, चंदर नगर एवं आशियाना में स्पेशल काउंटर खोले गए हैं।
إرسال تعليق