बिना लाइसेंस वाले रिक्शा, आइसक्रीम ठेले होंगे जब्त


 

लखनऊ नगर निगम बिना लाइसेंस वाले रिक्शे, ठेले व आइसक्रीम ठेले जब्त करेगा। जिन ठेले व रिक्शे वालों ने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया है उनके भी जब्त होंगे। नगर निगम ने लाइसेंस नवीनीकरण कराने व नए लाइसें बनाने के लिए चलाकों को 30 जून तक तक की मोहलत दी है। इसके बाद नगर निगम कार्रवाई करेगा।शहर में बड़े पैमाने पर बिना लाइसेंस वाले ठेले, रिक्शे व आइसक्रीम के ठेले चल रहे हैं। जिनके लाइसेंस खत्म हो गए थे वह भी इसका नवीनीकरण कराने नहीं आ रहे हैं। नगर निगम ने अब ऐसे रिक्शों व ठेलों के खिलाफ 30 जून के बाद अभियान शुरू करेगा। इसमें जो पकड़ा जाएगा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। चालान काटा जाएगा तथा ठेले व रिक्शे भी जब्त होंगे। जो लोग छावनी परिषद से लाइसेंस लेकर नगर निगम सीमा में ठेले व रिक्शे चला रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एलडीए के कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने कहा कि लोग नगर निगम के बालाकदर रोड लालबाग में लाइसेंस शुल्क जमाकर इसका नवीनीकरण करा सकते हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com