लखनऊ -दुष्कर्म तथा नारी उत्पीडऩ के मामले में लंबी अवधि से जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत पर अब आठ जुलाई को सुनवाई होगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में आज इस मामले में सुनवाई के बाद अब अगली तिथि दी गई है।पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत अर्जी पर अब सुनवाई आठ जुलाई को होगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के जस्टिस अनिरुद्ध सिंह ने आज पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति जमानत याचिका पर बहस सुनने के बाद 9 जुलाई को इस मामले को सुनने का निर्देश दिया।गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत याचिका पर आज सुनवाई का मामला बेहद गोपनीय था। इलाहाबाद हाई कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण केवल आपातकालीन और अत्यंत महत्व के मामलों पर ही हो सुनवाई का प्रावधान है। दुष्कर्म जैसे केस में जमानत याचिका पर सुनवाई का कोई प्रावधान नहीं है। जमानत के लिए गायत्री प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति ने याचिका दाखिल की थी। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के कोर्ट नंबर 30 में (सीरियल नंबर-33) पांच को ही सुनवाई होनी थी, लेकिन ईद के कारण सुनवाई अगले दिन यानी छह जून के लिए बढ़ा दी गई।
إرسال تعليق