लखनऊ -गोमती नगर विस्तार में द हिमालयन सोसाइटी में पुराने आवंटियों को कब्जा देने के मामले में गड़बडि़यां सामने आई हैं। सोसाइटी संचालक दिलीप सिंह बाफिला के खिलाफ एलडीए में शिकायत है कि वे भूखंड देने में पिक एंड चूज कर रहे हैं। पुराने आवंटियों को प्लॉट पर कब्जा न देकर नए आवंटियों को दे रहे हैं। ऐसे में सोमवार को शिकायतकर्ता और बाफिला को आमने-सामने बैठाकर एलडीए सचिव एमपी सिंह ने वार्ता की। इसमें जांच की चेतावनी देकर सचिव ने बाफिला को अपने कमरे के बाहर कर दिया।हिमालयन सोसाइटी को भूमि दिए जाने से लेकर अनेक विवाद रहे हैं। प्राधिकरण में अर्जन से पहले की ये सोसाइटी है। इसकी भूमि का अर्जन होने के बाद अदालत के आदेश पर एलडीए ने भूमि वापस भी दी है। इस पर बाफिला को अपने सदस्यों को भूखंड देने हैं, मगर भूखंड देने में गड़बडिय़ां सामने आती रहती हैं।
إرسال تعليق