लखनऊ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) का काउंसिलिंग शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया गया। काउंसिलिंग 26 जून से शुरू होगी और 14 अगस्त तक चलेगी। एकेटीयू के प्रवक्ता के मुताबिक काउंसिलिंग मुख्य रूप से चार चरणों में होगी। पहले चरण की काउंसिलिंग 26 जून से 2 जुलाई, दूसरे चरण की 08 जुलाई से 12 जुलाई , तीसरे चरण की 20 जुलाई से 21 जुलाई और चौथे चरण की काउंसिलिंग 26 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य होगी। इसके बाद राजकीय, घटन व अनुदानित संस्थानों की सीटें खाली रह जाने की स्थिति में स्पॉट राउंड के तहत काउंसिलिंग कराई जाएगी। स्पॉट राउंड की काउंसिलिंग दो चरणों में एक अगस्त से 14 अगस्त के मध्य होगी। काउंसिलिंग के प्रत्येक चरण में नए अभ्यर्थी पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही फ्रीज, फ्लोट और विड्राल के विकल्प होंगे। काउंसिलिंग के लिए पंजीयन शुल्क एक हजार रुपये है। सीट कंफरमेशन फीस सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लिए बीस हजार रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थी के लिए बारह हजार रखी गई है। काउंलिसिंग के तीसरे चरण तक विड्राल का विकल्प होगा। इसके तहत सीट कंफरमेशन फीस में एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज काटकर शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
إرسال تعليق