पीएम मोदी की काशी में अंतरराष्ट्रीय योग महाउत्सव की तैयारियां जोरों पर

वाराणसी एक दृश्य
वाराणसी -अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी की काशी में महाउत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। गंगां घाट से गौतम बुद्ध की उपदेशस्थली सारनाथ तक हर तरफ योग ही दिखाई देगा। सभी स्कूलों-कालेजों, समाजसेवी संस्थाअों, खिलाड़ियों के समूहों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने अपने लिए स्थान तय कर लिये हैं। जिले का कोई भी पार्क, मैदान या स्टेडियम शनिवार को खाली नहीं दिखाई देगा। नेहरू युवा केंद्र हर गांव में योग दिवस मनाएगा।
काशी विद्यापीठ के खेल मैदान पर सुबह छह से आठ बजे तक राज्यस्तरीय मेगा योग शिविर लगेगा, इसमें चार हजार युवा योगासनों का प्रदर्शन करेंगे। आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त पहल पर लग रहे शिविर में कई विशिष्टजन एवं प्रशासनिक अधिकारी भी भाग लेंगे। नेहरू युवा केंद्र संगठन के उप निदेशक संजय सिंह और राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक डा. केके सिंह ने बताया कि योगाभ्यास में नेहरू युवा केंद्र के 1700, एनएसएस के 800, एनडीआरएफ के 50, सीआरपीएफ के 50, आईसीडीएस के 500, एनसीसी के 100, ब्रह्मकुमारी प्रजापिता महाविद्यालय की 250, जेपी मेहता इंटर कालेज के 100, यूपी कॉलेज एवं साई के 350 और क्रीड़ा भारती के 200 युवा एक साथ योगाभ्यास करेंगे। कार्यकम का शुभारंभ प्रतीक चैतन्य के ध्यान योग से होगा।जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 15 से 30 जून तक योग पखवाड़ा मनाने का निर्देश भेजा है। इसी के तहत कई स्कूलों में योग प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com