छोटी- छोटी बातों का ध्यान रख बनें खुद की मेकअप आर्टिस्ट






 


छोटी- छोटी बातों का ध्यान रख बनें खुद की मेकअप आर्टिस्ट

मेकअप करना भी एक कला है। जरा सा कम या जरा सा ज्यादा हुआ नहीं कि अच्छा भला चेहरा बेकार लगने लगता है। इसके लिए जानना जरूरी है कि मेकअप का सही तरीका क्या है। इससे तो आप भी इत्तेफाक करती होंगी कि हर पार्टी के लिए पार्लर जाना संभव नहीं है। 

ऐसे में दे रहे है आपको कुछ टिप्स जो आपके बहुत ज्यादा काम आने वाले है 

चेहरे को फ्रेश और नेचुरल लुक देने के लिए सबसे पहले प्राइमर का बेस लगाएं और फिर कंसीलर लगाएं। गर्मी में जेल प्राइमर का इस्तेमाल करें। कंसीलर केदो शेड लें। लाइट कंसीलर को आंखों के पास लगाएं और डार्क को चेहरे के बाकी हिस्से पर। कंसीलर के बाद ही बाकी के मेकअप करें।

लिप्स पर डार्क लिपिस्टक लगाएं और चेहरे का मेकअप हलका रखें। लिप्स को सुंदर और बोल्ड दिखाने के लिए सबसे पहले होठों पर कंसीलर लगाएं। जिस कलर क ी लिपिस्टक लगानी हो उसी कलर के लिपलाइनर से होठों की आउटलाइन करें। गर्मी में लाइट शेड ही इस्तेमाल करें तो ज्यादा बेहतर होगा।

आंखों का मेकअप करते समय सबसे पहले लाइट कलर से फाउंडेशन का बेस तैयार करें। इसके बाद हलके ग्रे कलर की आईलाइनर पेंसिल से ऊपर से नीचे की ओर लाइनर लगाएं। बाद में अंगुलियों की सहायता से स्मज कर दें। इससे स्मोकी लुक आता है। इसके बाद मसकारा लगाएं।

बालों को फटाफट सेट करने के लिए थोड़ी सी मात्रा में सीरम या जेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। टाइम कम है तो कोई नया हेयर स्टाइल ट्राई न करें बल्कि बालों को खुला रहने दें।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com