इस 15 अगस्त को लखनऊ तंबाकू मुक्त घोषित हो जाएगा-महापौर संयुक्ता भाटिया


महापौर संयुक्ता भाटिया


इस 15 अगस्त को लखनऊ तंबाकू मुक्त घोषित हो जाएगा-महापौर संयुक्ता भाटिया


लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि इस 15 अगस्त को लखनऊ तंबाकू मुक्त घोषित हो जाएगा।  नगर निगम जल्द ही वेंडर लाइसेंस के जरिए तंबाकू विनिमय को नियंत्रित करेगा। यह घोषणा उन्होंने तंबाकू मुक्त लखनऊ अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला में की। कार्यशाला में लखनऊ में वेंडर लाइसेंसिंग प्रणाली के बारे में भी जानकारी दी गई।बलरामपुर अस्पताल में 'तंबाकू मुक्त लखनऊ अभियान : उपलब्धियां, चुनौती व भविष्य की कार्ययोजना' विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर संयुक्ता भाटिया ने की। वहीं, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। मेयर ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य का विषय है कि जल्द ही स्वच्‍छ लखनऊ और स्वस्थ लखनऊ की परिकल्पना पूरी की जाएगी। कहा कि शैक्षणिक स्थलों के आसपास 200 गज के भीतर तंबाकू की दुकानों को नहीं लगने दिया जाएगा। स्वाती सिंह ने कहा कि तंबाकू बहुत घातक हो चला है। समाज को बचाने के लिए चेन सिस्टम बनाने की आवश्यकता है।बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने कहा कि तंबाकू आज काल के रूप में हमारे इर्द-गिर्द है। इससे बचाव के लिए कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है। विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भइया ने जानकारी दी कि वेंडर लाइसेंसिंग प्रणाली को लागू करने के लिए नगर निगम ने अपने सदन से नियमावली की उपविधि को पास कर दिया है। इसको लागू करने के लिए अब कार्ययोजना तैयार की जा रही है।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com