मायावती ने उपचुनाव के लिए घोषित किए नौ मंडलों के प्रत्याशी, दिए जरुरी निर्देश


मायावती ने उपचुनाव के लिए घोषित किए नौ मंडलों के प्रत्याशी, दिए जरुरी निर्देश
लखनऊ सपा सुप्रीमो मायावती ने उपचुनाव की तैयारियों पर जोर देते हुए शनिवार(०६ जुलाई ) को नौ मंडलों के प्रभारियों की घोषणा कर दी। उन्होंने लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती व फैजाबाद के प्रभारी बनाए हैं।माल एवेन्यू स्थित कार्यालय में अवध व पूर्वांचल क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ लंबी बैठक में उन्होंने पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं से पूरे जोश के साथ उपचुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों ही प्रदेश के पूर्वांचल से ही आते हैं लेकिन इन क्षेत्रों में गांव, गरीब व किसान का बुरा हाल है। केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद यहां की जनता के जीवन में कोई बदलाव नहीं आया है जो कि भाजपा के खोखले दावों को दिखाता है।मायावती ने शुक्रवार को संसद में पेश किए गए बजट पर कहा कि भाजपा की सरकार कल्याणकारी सरकार होने की जगह व्यावसायिक मानसिकता वाली सरकार बनती जा रही है। केंद्र सरकार देश की आमजनता के असली मुद्दों को छोड़कर सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के हित में नीतियों का निर्माण कर रही है। उन्होंने सरकार पर संवैधानिक जिम्मेदारियों से भागने का भी आरोप लगाया।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com