ओमेक्स रेजीडेंस स्थित रिसिता अपार्टमेंट के 15वें तल से गिरकर  मजदूर की मौत 

ओमेक्स रेजीडेंस स्थित रिसिता अपार्टमेंट के 15वें तल से गिरकर  मजदूर की मौत 
लखनऊ राजधानी के ओमेक्स रेजीडेंस स्थित रिसिता अपार्टमेंट के 15वें तल से गिरकर शुक्रवार को एक मजदूर की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित मजदूरों ने बिल्डर और ठेकेदार पर बिना सुरक्षा उपकरण दिए काम कराने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। इसके चलते मृतक का शव सुबह 10 से शाम सात बजे तक मौके पर ही पड़ा रहा। आक्रोशित मजदूरों का गुस्‍सा शांत कराने में पुलिस ने पसीने भी छूट गए। परिवारीजनों के आने पर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका।दरअसल, रायबरेली के शिवगढ़ राजापुर निवासी दुर्गा प्रसाद (19)ओमेक्स रेसीडेंस स्थित रिसिता अपार्टमेंट के 15वें तल पर काम कर रहा था। इस बीच सेफ्टी उपकरण न होने के कारण एकाएक पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। दुर्गा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित साथी मजदूरों ने बिल्डर और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। बवाल की सूचना पर गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी अहमामऊ सतीश मिश्रा शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजने की कोशिश की। इस पर वहां मौजूद लोग भड़क गए। लोगों ने कहा कि जब तक परिवारीजन नहीं आ जाते वह शव नहीं उठने देंगे। देर शाम परिवारीजन पहुंचे तो उन्होंने बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com