World Social Day के मौके पर अनन्या पांडे ने सो पॉजिटिव' नामक अभियान की शुरुआत की
मुंबई(संवादसूत्र )फिल्म 'Student Of The Year 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली Ananaya Panday को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट किया गयाl अनन्या पांडे ने हाल ही में World Social Day के मौके पर 'सो पॉजिटिव' नामक एक अभियान की शुरुआत की हैlइसमें उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वह सोशल मीडिया पर होनेवाली गुंडागर्दी के प्रति लोगों में जागरूकता लाएंlअनन्या पांडे ने इस मौके पर सफेद रंग की टी-शर्ट पहन रखी थीl
إرسال تعليق