रोडवेज बसों की फिटनेस जांच अब उनके डिपो पर ही हो जाएगी
लखनऊ -परिवहन निगम सम्बन्धित आरटीओ व एआरटीओ ऑफिस में फिटनेस जांच लायक रोडवेज बसों की सूची एक दिन पहले उपलब्ध करा देगा। उसके बाद आरटीओ यातायात पथ निरीक्षक (आरआई) डिपो में ही जाकर बसों की जांच कर वहीं फिटनेस प्रमाण पत्र दे देगा।यह फैसला परिवहन विभाग और परिवहन निगम ने संयुक्त रूप से लिया है। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डा. राजशेखर को इस सिलसिले में पत्र लिखा। इस पर प्रबंध निदेशक ने तुरंत हामी भर दी। परिवहन विभाग के सामने यह दिक्कत थी कि अलग-अलग समय पर रोडवेज बसें फिटनेस जांच के लिए आरटीओ ऑफिस में जाती थीं। वहां वह सड़क पर खड़े होकर जाम लगा देती थीं। इसके चलते आरटीओ में ऑफिस में अपने वाहन की फिटनेस की जांच करने के लिए आने वालों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था
إرسال تعليق