अपने काम के लिए किसी वेलिडेशन की जरूरत नहीं-यामी गौतम 


अपने काम के लिए किसी वेलिडेशन की जरूरत नहीं-यामी गौतम 
बॉलीवुड -65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 'बाला' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर यामी गौतम को नॉमिनेट न किए जाने से उनके फैन्स ने नाराज हैं। इसे लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "कुछ ऐसा, जो मैं साझा करना चाहती हूं।"
'बाला' में मेरे परफॉर्मेंस की अनदेखी कर नॉमिनेट न किए जाने को लेकर आ रहे अनगिनत संदेशों के जवाब में मैं अपना नजरिया पेश करने की मजबूरी महसूस कर रही हूं। ईमानदारी से कहूं तो एक अवॉर्ड उपलब्धि और आत्मविश्वास को और मजबूत बनाता है। लेकिन नॉमिनेशन भी अपने आप में आपकी कड़ी मेहनत और टैलेंट के प्रति प्यार और सम्मान की पहचान है। जूरी के तौर पर काफी सीनियर और सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोग शामिल हैं और मैं उनका सम्मान करते हुए उनके दृष्टिकोण को स्वीकार करती हूं। अंत में मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी सिर्फ अनुभव आपको जिंदगी में आत्मविश्वास से लबरेज और मजबूत बनाते हैं। हकीकत में आपको अपने काम या खुद के लिए किसी के वेलिडेशन की जरूरत नहीं है। जिस तरह का प्यार इस साल मुझे फिल्म इंडस्ट्री, क्रिटिक्स, मीडिया, प्रतिभावान साथियों और खासतौर पर आप मेरी ऑडियंस से मिला, वह काफी है। यह मुझे सतत बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है। यह मायने नहीं रखता कि आप कहां से आए हो, कौन हो...बस हार मत मानों और आगे बढ़ते रहो। यह बहुत लंबी यात्रा है और मैं लाइफ की हसलर हूं।


https://www.instagram.com/p/B8vsZZzFsrz/


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com