31 मार्च तक नहीं चलेगी लखनऊ में मेट्रो


लखनऊ  उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मेट्रो का संचालन 31 मार्च 2020 तक निरस्त कर दिया है। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के बीच चलने वाली मेट्रो का संचालन बंद करने के साथ ही मेट्रो परिसर में संचालित होने वाले सभी खानपान के स्टाल व स्टेशन के नीचे और डोमिनोस व अन्य निजी एजेंसियों के स्टॉल भी 31 मार्च तक बंद कर दिए गए मेट्रो प्रशासन ने सभी स्टेशनों पर वाहनों की पार्किंग भी प्रतिबंधित कर दी है । यूपी एमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया 22 मार्च को मेट्रो को संचालन निरस्त किया गया था लेकिन प्रदेश सरकार के आदेश्वर मेट्रो का संचालन 31 मार्च तक निरस्त कर दिया गया है उन्होंने बताया 1 अप्रैल को मेट्रो चलेगी या नहीं इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। बता दे मेट्रो में नियमित रूप से 70,000 से अधिक यात्री सफर करते हैं लेकिन कोरोना वायरस के कारण पिछले 6 दिनों से मेट्रो का ग्राफ नियमित रूप से घट रहा था जो शनिवार को 70% के आसपास कम हो गया था यू पी एन आर सी के प्रबंध निदेशक ने बताया मेट्रो के परिचालन से जुड़े कर्मियों को भी   डीपो में काम लिया जा रहा है।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com