आंगनबाड़ी केन्द्र में टीकाकरण होने के बाद मासूम की मौत

आंगनबाड़ी केन्द्र में टीकाकरण होने के बाद मासूम की मौत
फतेहपुर  आंगनबाड़ी केन्द्र में टीकाकरण होने के बाद बुधवार को एक मासूम बच्ची की हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में बच्ची को लेकर परिजन एएनएम के पास पहुंचे। बच्ची की हालत ठीक बताकर उन्हें वापस कर दिया गया। देर शाम बच्ची की अचानक से मौत हो गई। परिजनों ने एएनएम पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को मामले की तहरीर दी है।गाजीपुर थाना क्षेत्र के मलाका गांव निवासी परमेश्वर की दो माह की पुत्री आकांक्षा देवी का पेन्टा का टीकाकरण होना था। मंगलवार को आशाबहू ने आकांक्षा की मां सविता को टीकाकरण होने की सूचना दी। सविता देवी दो माह की आकांक्षा को लेकर आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंची। जहां एएनएम शकुन्तला देवी ने बच्ची का टीकाकरण कर दिया। टीकाकरण करने के बाद सविता बच्ची को लेकर घर चली गई थी। बुधवार दोपहर बच्ची की हालत बिगड़ी तो उसने एएनएम को जानकारी देते हुए दिखाने पहुंचे। एएनएम ने बच्ची को देख उसकी हालत ठीक बताई और घर जाने को कहा। घर पहुंचने के बाद शाम को बच्ची की अचानक से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा रहा। परिजनों ने एएनएम पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को मामले की तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की पूछताछ करने अस्पताल पहुंची।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com