इन हेयर कलर्स के साथ दिखेंगी आप सब से अलग और ट्रेंडी 



इन हेयर कलर्स के साथ दिखेंगी आप सब से अलग और ट्रेंडी 
फैशन 
आजकल रंग बिरंगे रहने का जमाना है और अब ये शौक सिर्फ कपड़ो तक सीमित नहीं रह गया है खास कर सोशल मीडिया के इस दौर में आपने अकसर ही देखा होगा कि लोग अपने बालो कितने ज्यादा प्रयोग करते नज़र आते है वे सब से अलग लुक चाहते है और वे सब से अलग दिखते भी है 
तो आइये आज हम भी आपको कुछ ट्रेंडी और आकर्षक कलर्स बताते है जो आजकल लोगो के सर चढ़कर बोल रहे है 
इन बातो का रक्खे ध्यान 
जड़ से टिप तक बोल्ड हेयर कलर इस मौसम में बढ़िया है. महिलाएं पहले से ही हेयर कलर में विभिन्नता के साथ दिखाई दे रही हैं. वह गहरे व फीके लांल रंग के साथ ही बैंगनी व हल्के बैंगनी कलर को भी पसंद कर रही हैं.हालांकि इन कलर के बाद बालों का ध्यान रखना भी जरूरी है. इस श्रेणी में क्लासिकल ब्लैक और पूरी तरह से काला रंग भी अच्छा विकल्प हो सकता है.
कलर्ड बालों के लिए उन्हीं प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिन्हें खासतौर से उनके लिए ही बनाया गया हो जैसे कि कलर सेफ शैम्पू और कंडीशनर, सीरम या एसपीएफ और यूवी प्रोटेक्शन सहित लाइव-इन कंडीशनर का उपयोग करें.
धूप में निकलने से पहले स्कार्फ या कैप से बालों को अच्छे से ढक लें क्योंकि सूरज की रोशनी के सीधे सम्पर्क में आने से ये रंग धीरे-धीरे हल्के या फीके पड़ने लगते हैं.
बालों को टूटने से बचाने के लिए चौड़े दांतो वाले कंघी का उपयोग करें.
कलर्ड हेयर या कैमिकली प्रोसेस्ड डैमेज बालों के लिए सल्फेट-फ्री शैम्पू सबसे बेहतर है क्योंकि इस तरह के शैम्पू के इस्तेमाल से घुंघराले, बेजान बाल काफी लंबे समय तक नमी को अपने अंदर बरकरार रख पाते हैं. अगर आप इस तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करती  हैं जिनमें सल्फेट हो तो ये बालों की जड़ों से नमी को सोखकर उसे रुखा बना देती है.
बाल रुखे हैं तो उसकी जड़ों में हॉट ऑयल से मसाज करें, इसके बाद इसे 40 मिनट तक के लिए छोड़ दें और फिर धो लेना चाहिए 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com