कनिका की लापरवाही 


कनिका की लापरवाही 
सरकारी सलाह खासकर मुसीबत के समय में ,अगर कम पढ़े लिखे लोग फॉलो न करे तो एक बार फिर भी संतोष किया जा सकता है या फिर उसकी मनोस्थिति समझी सकती है कि उसने जो भी किया जानकारी के आभाव में किया लेकिन जब एक जिम्मेदारी सेलिब्रिटी ऐसी ही हरकत करे तो उसे फिर क्या कहा जाए कि ऐसे लोग देश के सामने इस मुसीबत की घडी आखिर कैसा उदहारण प्रस्तुत करना चाहते है क्या वे ये कहना चाहते है उन्हें किसी भी बात की परवाह नहीं है उन्हें किसी का डर नहीं है , उन्हें किसी जिम्मेदारी को निभाने की चिंता नहीं है 
ऐसे ही न जाने कितने सवाल उठ खड़े हुए बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के सामने ,जो एकदम सही भी है और बेहद निराश करने वाले उनके जवाब है उनका कहना है कि उन्हें पता ही नहीं था कि वे भी कोरोना वायरस के संक्रमण में है ,चलिए एक पल के लिए हम सभी उनकी बात मान भी ले तो भइया क्या फर्क पड़ता है जब सरकार ने साफ़ साफ़ निर्देश दे रक्खे है कि यदि आप विदेश से लौटे है तो 14 दिनों तक खुद को एकांत में रखिये ,भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे तो फिर ऐसे में कनिका कपूर शहर से शहर घूम कर पार्टी कैसे कर सकती है 



महामारी बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में न जाने कब से यह स्पष्ट है कि एक अकेले व्यक्ति की लापरवाही पूरे समुदाय और अंतत: देश पर भारी पड़ सकती है, फिर भी कुछ लोग गैर जिम्मेदारी का घातक परिचय देने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस मामले में नया नाम जुड़ा है गायिका कनिका कपूर का, जिन्होंने बीते हफ्ते लंदन से लौटकर लखनऊ में पार्टी तो की ही, अन्य अनेक सार्वजनिक स्थलों में भी उपस्थिति दर्ज कराई। कोरोना वायरस के खतरे से बेपरवाह होकर वह कानपुर भी गई।कनिका कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अब यह अति आवश्यक है कि उनके परिजनों के साथ उनके संपर्क में आने वाले दुष्यंत सरीखे सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। इतना ही नहीं उनकी भी निगरानी करनी होगी जो इस पार्टी में गए लोगों से मिले-जुले। कनिका ने एक तरह से उसी खतरे को बढ़ाने का काम किया जिससे बचने के लिए देश युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में देश अभी दूसरे दौर यानी उस स्थिति में है जहां इसकी पहचान हो जा रही है कि कौन किससे संक्रमित हुआ? यदि इसका पता लगाना मुश्किल हुआ कि कौन किससे संक्रमित हुआ तो फिर हालात हाथ से फिसल सकते हैं।
आज रविवार को पूरा देश में जनता प्रधानमन्त्री के आवाहन पर जनता कर्फु को समर्थन दे रहा है इस महामारी को हराने के लिए ,देश के कई राज्यों में धरा 144 लागु है कई जगह लॉक डाउन है ऐसी स्थिति में भी यदि को जिम्मेदार नागरिक कनिका कपूर जैसी हरकत करता है तो फिर उसे माफ़ी तो नहीं दी जा सकती है ,ये बहुत अच्छा है कनिका कपूर को सबक देने के लिए उनपर कानूनी कार्यवाही की जा  रही है जो पूरे देश के सामने उदहारण प्रस्तुत कर रही है कि सब से पहले देश है और देशहित है बाकी सब कुछ बाद में 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com