कोरोना के खिलाफ पूरे  यूपी का एक सुर  - दिन भर पसरा रहा सन्नाटा ,जनता कर्फू सफल 


सड़को में सन्नाटे का एक दृश्य 


कोरोना के खिलाफ पूरे  यूपी का एक सुर  - दिन भर पसरा रहा सन्नाटा ,जनता कर्फू सफल 



शाम 05 बजे कहीं बाजी थालिया , कही घंटे तो कही शंख की गूँज से एक सुर में नजर आया उत्तर प्रदेश 


 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश की जनता एकजुट दिखी। प्रदेश में चंदौली से गाजियाबाद तथा झांसी से लेकर उत्तराखंड के बार्डर तक जनता कर्फ्यू बेहद सफल रहा। दिनभर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रही। सभी दुकानें बंद रही ।



अपने अपने घरो में  ताली, थाली व शंख  बजाकर आपातकालीन कर्मचारियों   का हौसला  बढ़ाते लोग 


शाम पांच बजते ही लोगों अपने घरों की बालकनी और दरवाजे पर आ गए और तालियां बजाने लगे। लगभग हर घर में शाम पांच बजते ही घंटा घड़ियाल या फिर ताली बजाने लगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंदिर से घंटा बजाया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि रविवार रात को नौ बजे के बाद भी घरों से न निकले। सीएम योगी ने कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के बीच अपनी सेहत की परवाह न करते हुए आम जनमानस की सेवा में संलग्न चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों आदि के प्रति आभार ज्ञापन स्वरूप में घंटनाद किया।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास की बालकनी से घंटा बजाकर कोरोना से बचाव में लगे कर्मियों की हौसला आफजाई की।पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जनता से 22 मार्च को कर्फ्यू का आह्वान किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए। इस दौरान न लोग सड़क पर जाएं, न मोहल्ले में जाएं।राजधानी लखनऊ की जान माने जाने वाले लखनऊ के साथ ही पॉश इलाके गोमतीनगर, इंदिरा नगर, महानगर, अलीगंज के साथ ही चौक में भी चारों ओर सन्नाटा पसरा रहा । मुरादाबाद की पॉश कॉलोनी राम गंगा विहार स्थित कल्पना चावला पार्क  सुबह-सुबह गुलजार रहता है। जनता कर्फ्यू का लोगों ने पालन किया। पार्क में सन्नाटा पसरा है। बच्चों के झूले भी खाली रहे ।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com