कोरोना संक्रमण के चलते जीएमयू, पीजीआई और लोहिया संस्थान में रूटीन में होने वाले ऑपरेशन बंद 

कोरोना संक्रमण के चलते जीएमयू, पीजीआई और लोहिया संस्थान में रूटीन में होने वाले ऑपरेशन बंद 
लखनऊ कोरोना  से लोगो को बचाने के लिए केजीएमयू, पीजीआई और लोहिया संस्थान में रूटीन में होने वाले ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। इमरजेंसी मरीजों के ऑपरेशन होंगे। सभी डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने बताया कि संस्थान में मरीजों की भीड़ न आए इसलिए रूटीन में होने वाले ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को ओपीडी में न आने की सलाह दी गई है। ओपीडी पंजीकरण का समय नौ से 11 बजे तक कर दिया गया है।अभी तक एक बजे तक पंजीकरण हो रहा था। संस्थान प्रवक्ता डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि रूटीन में करीब 30-40 सामान्य सर्जरी होती थी। जो अग्रिम आदेश तक बंद कर दी गई है। केजीएमयू में हर रोज करीब 100 से अधिक विभिन्न विभागों में सर्जरी होती है। सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार का कहना है कि इमरजेंसी केस के ऑपरेशन होंगे। रूटीन में होने वाली सर्जरी अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com