लखनऊ -पेपर ग्लॉस फैक्ट्री में लगी भीषण आग , मौके पर पहुंची दमकल की गाड़िया 

लखनऊ -पेपर ग्लॉस फैक्ट्री में लगी भीषण आग , मौके पर पहुंची दमकल की गाड़िया 



आग ने पूरी फैक्ट्री को आगोश में लिया- 12 गाड़ियों ने सात घंटे में आग पर काबू पाया



लखनऊ अंधे की चौकी कसमण्डी लिंक रोड पर बालाजी पेपर कप फैक्ट्री में शानिवार देर रात आग लग गई। कुछ देर में ही लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही विभिन्न फायर स्टेशनों से पहुंची एक दर्जन दमकलों ने सात घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सीएफओ का कहना है कि सम्भवत: शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लगी। हालांकि कई और बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है। फैक्ट्री में किसी कर्मचारी के न होने से बड़ा हादसा टल गया।ठाकुरगंज के नानक नगर निवासी राजेश अग्रवाल की बालाजी नाम से पेपर कप बनाने की फैक्ट्री है। राजेश के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब ढाई बजे पड़ोसी बृजेश ने उन्हें आग लगने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही हजरतगंज, चौक, आलमबाग, सरोजनीनगर, बीकेटी से करीब एक दर्जन गाड़ियां पहुंच गई। फैक्ट्री मालिक का दावा है कि लाखों रुपये की मशीनों को नुकसान पहुंचा है। फैक्ट्री में नहीं थे कर्मचारीराजेश का कहना है कि सभी कर्मचारी होली मनाने के लिए गए थे। फैक्ट्री में पांच ब्लॉक में तैयार पेपर कप और मंहगी मशीने थी। लपटों की चपेट में आने से उनका तैयार और रखा हुआ पेपर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आग से मशीने भी खराब हो गई। 12 गाड़ियों ने सात घंटे में बुझाई आगसीएफओ वीके सिंह का कहना है कि करीब 2:40 बजे सूचना मिली। आग का विकराल रूप देखकर 12 दमकलें पहुंची। कागज होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। हालांकि फायर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फायर विभाग से नहीं थी एनओसी सीएफओ वीके सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में अग्निशमन उपकरण मौजूद नहीं थे। मालिक राजेश अग्रवाल बिना एनओसी के फैक्ट्री चला रहा था। उनका कहना है कि फैक्ट्री मालिक को नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com