लखनऊ -पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने आपातकाल के लिए  हेल्प लाइन नम्बर जारी किया 

लखनऊ -पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने आपातकाल के लिए  हेल्प लाइन नम्बर जारी किया 
लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने किसी आपातकाल के लिए एक हेल्प लाइन नम्बर जारी किया है। लोग 9454405231 पर फोन कर मदद मांग सकते हैं। पीआरवी के जवानों को भी किसी सूचना पर त्वरित रेस्पांस करने के लिए कहा गया है। पुलिस की टीमें जिले की सीमाओं पर भी मुस्तैद रहेंगी और बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों को वापस घर भेजेंगी। पुलिस आयुक्त के मुताबिक सभी पुलिसकर्मियों को सुबह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी टीमें कोरोना वायरस से बचाव संबंधी उपकरणों से लैश रहेंगीं। लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है। अगर कोई प्रतिष्ठान संचालक दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, जिला प्रशासन ने भी केवल जरूरी सेवाओं के कर्मचारियों को ही निकलने की अनुमति दी है। जिलाधिकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप, सब्जी, राशन की दुकान, गैस एजेंसी और दवा की दुकानों को ही अनुमति होगी। मीडिया कर्मियों को कहीं भी आने जाने की अनुमति है। सभी से अपील है कि बिना वजह कोई भी घर से बाहर नहीं निकले। रविवार सुबह सात बजे से लेकर रात को नौ बजे तक सभी लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की गई है। 
 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com