लखनऊ-रेस्‍टोरेंट, ढाबे, फूड स्‍टॉल, कैफे-होटल 31 तक बंद


लखनऊ-रेस्‍टोरेंट, ढाबे, फूड स्‍टॉल, कैफे-होटल 31 तक बंद
लखनऊ  राजधानी लखनऊ में भी एक के बाद एक कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू से पहले ही प्रशासन ने कोरोनाबंदी का ऐलान कर दिया। शुक्रवार को शहर में कई मरीजों के सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए जिले की सभी बार, कैफे और रेस्टोरेंट, फूड स्टाल और खाने-पीने की दुकानें 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राजधानी स्थित ताज होटल को भी अग्रिम आदेश तक बंद रहेगा। राजधानी में कोरोना वायरस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके चलते प्रशासन सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही रोकी जा रही है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक कोरोना के खतरे को देखते हुए जिले के सभी बार, कैफे, लाउंज, हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर रेस्टोरेंट, ढाबे सहित सड़क किनारे लगने वाले फूड स्टाल को भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी के मुताबिक बंदी का यह आदेश 31 मार्च तक लागू रहेगा। 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com