लखनऊ विश्वविद्यालय-16 से होंगे स्नातक व परास्नातक कोर्सों में दाखिले


लखनऊ विश्वविद्यालय-16 से होंगे स्नातक व परास्नातक कोर्सों में दाखिले
लखनऊ लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक, परास्नातक, मैनेजमेंट समेत बीएलएड कोर्सों में दाखिले का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया है। छात्रों को प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।16 मार्च से छात्र विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया किबीए, बीकॉम, बीएससी में आवेदन करने वाले सामान्य व ओबीसी छात्रों का आवेदन शुल्क 800 रुपये, जबकि एससी-एसटी छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है। इसके अलावा बीबीए व अन्य मैनेजमेंट स्नातक समेत परास्नातक कोर्सों में आवेदन करने वाले सामान्य व ओबीसी छात्रों के लिए आवेदन 1000 हजार रुपए रखा गया है, जबकि एससी-एसटी छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये होगा। वहीं, बीएल-एड, बीपीएड, एमएड व एमपीएड कोर्सें में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले सामान्य व ओबीसी छात्रों का आवेदन शुल्क 1600 रुपए जबकि एससी-एसटी छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये होगा।सार्टिफिकेट कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है। 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com