लॉकडाउन के चलते अब घरो में होगी बैसाखी  


demo pic


लॉकडाउन के चलते अब घरो में होगी बैसाखी 
लखनऊ -लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्सक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि 12 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व और 13 को बैसाखी के आयोजन को अगले आदेशों तक निरस्त कर दिया गया। सरकार के लॉकडाउन के समर्थन में कमेटी ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही गुरु पर्व पर निकलने वाली नगर कीर्तन यात्र को भी निरस्त कर दिया गया है।सरकार द्वारा यदि कोई नया आदेश आएगा तो फिर से मनाने पर विचार किया जाएगा। शहर के सभी गुरुद्वारों में संगतों के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ गेट पर ताले लगा दिए गए हैं। केवल सेवादार और हेड ग्रंथी अंदर ही गुरु ग्रंथ साहिब पर प्रकाश कर रहे हैं। गुरुद्वारा मान सरोवर कानपुर रोड के अध्यक्ष संपूर्ण सिंह बग्गा ने भी गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व को निरस्त करने और संगतों को घर में ही सिमरन करने की अपील की है। उधर, गुरुद्वारा यहियागंज में 14 अप्रैल को होने वाली बैसाखी पर्व को निरस्त कर दिया गया है। सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि संगतों की सुरक्षा के चलते ऐसा निर्णय लिया गया है।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com