मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने  बलरामपुर अस्पताल के   आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया


मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने  बलरामपुर अस्पताल के   आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया
लखनऊ सरकारी अस्पतालों में वायरस के इलाज की व्यवस्था परखने के लिए अफसरों का दौरा जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम बलरामपुर अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।निदेशक डॉ. राजीव लोचन के मुताबिक, अस्पताल में 23 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां दो वेंटिलेटर भी लगा दिए गए हैं, ताकि गंभीर मरीजों को तत्काल इलाज मिल सके। मरीजों के इलाज के लिए डॉ. आनंद गुप्ता, डॉ. राम नारायण, डॉ. सुनील गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 20 कर्मचारियों का स्टाफ रोटेशन पर ड्यूटी करेगा।कोरोना वायरस के मद्देनजर माध्यमिक विद्यालयों को अलर्ट कर दिया गया है। डीआइओएस ने सभी माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सजग रहने के साथ ही बच्चों की हिफाजत करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने सभी माध्यमिक विद्यालयों को निर्देश देते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए गाइड लाइन जारी की। 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com