राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ को सफल बनाने की अपील की 


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ को सफल बनाने की अपील की 
लखनऊ प्रदेश में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश वासियों से 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ को सफल बनाने की अपील की है। राज्यपाल ने अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश में ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर में ही मौजूद रहकर प्रधानमंत्री के सुझावों पर अमल करें ताकि कोरोनो वायरस को हतोत्साहित किया जा सके। वहीं, राजभवन में आम लोगों के प्रवेश पर 3 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है।राज्यपाल के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजभवन में बैठक हुई, जिसमें राजभवनकर्मियों को भी प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने को कहा गया है।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com