राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्राओं को सशक्त बनने और अपना ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्राओं को सशक्त बनने और अपना ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया
लखनऊ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं को सशक्त बनने और अपना ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने छात्राओं को पुरस्कार दिए। राज्यपाल ने कहा कि हीमोग्लोबिन की कमी से प्रदेश में हर साल छह हजार माताओं की प्रसव के दौरान मौत हो जाती है। इसके लिए हमें बालिकाओं को जागरूक करना होगा।राज्यपाल ने कहा कि बालिकाओं में हीमोग्लोबिन की काफी कम होती है। कुछ करने के लिए सबसे पहले बेटियों को खुद को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने कॉलेज की प्राचार्य को निर्देश दिया कि एक माह तक वे सभी छात्राओं की खानपान की सूची तैयार करें। इसके बाद उनकी हीमोग्लोबिन की जांच कराएं। जिन छात्राओं में हीमोग्लोबिन का स्तर 12 फीसदी से कम है उनका विशेष ध्यान रखना चाहिए।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com