रविवर को जनता कर्फ्यू के चलते 3700 ट्रेने हुई  रद्द

रविवर को जनता कर्फ्यू चलते 3700 ट्रेने हुई  रद्द
लखनऊ -गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि रविवार को देश के हर नागरिक जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग दें और कोरोना की इस महामारी के समय में इसके खिलाफ एकजुटता दिखाएं। पीएम मोदी की इस अपील के बाद देश के तमाम संगठन और संस्थाएं जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए लग गई हैं। भारतीय रेलवे ने भी ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 3700 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।
रेल अधिकारियों की माने तो रविवार तड़के 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। सिर्फ वहीं ट्रेनें चलेंगी जो अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी होंगी। जनता कर्फ्यू से पहले कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने पहले ही शताब्दी, इंटरसिटी, हमसफर, और तेजस समेत दर्जनों ट्रेनें 31 मार्च तक निरस्त हैं।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
वाराणसी, बालामऊ, रहीमाबाद, प्रतापगढ़, सहारनपुर, सुल्तानपुर और प्रयाग-बरेली पैसेंजर ट्रेनें चारबाग़ और लखनऊ जंक्शन से रवाना नहीं होंगी। इसके साथ ही लखनऊ-कानपुर, बाराबंकी, और आसपास जाने वाली मेमू ट्रेनों का संचालन भी नही होगा। 
ये एक्सप्रेस रहेंगी निरस्त
शताब्दी एक्सप्रेस
बरौनी एक्सप्रेस
चित्रकूट एक्सप्रेस
तेजस एक्सप्रेस
आगरा इंटरसिटी
झांसी इंटरसिटी
बेगमपुरा एक्सप्रेस
जनता एक्सप्रेस
वरुणा एक्सप्रेस
गोमती एक्सप्रेस
मरुधर एक्सप्रेस
पद्मावत एक्सप्रेस 
फैज़ाबाद एक्सप्रेस, 
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com