रेल प्रशासन द्वारा महामारी रोकने के प्रयास "


रेल प्रशासन द्वारा महामारी रोकने के प्रयास "
कोटा रेलवे स्टेशन को लगातार कोरोना वायरस मुक्ति (सेनिटाइज) करने के प्रयास किए जा रहे हैं। खास कर हर उस जगह पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां यात्रियों के हाथ ज्यादा लगते हैं। स्वाचालित सीढ़ियों पर लगी रबड़ बैल्ट,सीढ़ियों की स्टील रैलिंग, यात्री प्रतिक्षालाओं और स्टेशनों पर लगी कुर्सियों तथा सामान्य और आरक्षित टिकट काउंटरों को हर आधे-एक घंटे में सोडियम क्लोराइड से साफ किया जा रहा है।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से यात्रियों को जागरुक करने और सावधानियां बरतने के लिए स्टेशन पर जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। लगातार उद्घोषणा के माध्यम से भी यात्रियों को कोराना वायरस से सावचेत किया जा रहा है। " यात्रियों की सुखद एवं सुरक्षित यात्रा के लिए रेल प्रशासन द्वारा कई ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं ! आओ हम सब मिलकर ऐसी भयंकर महामारी से निपटने के लिए राष्ट्र का सहयोग करें ! " सतर्कता ही बचाव है "
(नरेंद्र  खंगार की फेसबुक वाल से )


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com