उत्तर प्रदेश  के 51 मेडिकल कॉलेजों में होगी  कोरोना वायरस के मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था


DEMO PIC


उत्तर प्रदेश  के 51 मेडिकल कॉलेजों में होगी  कोरोना वायरस के मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था 
यूपी में 51 मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए विशेष अस्पताल खोले जाएंगे।
लखनऊ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 राजकीय मेडिकल कॉलेजों व 27 निजी मेडिकल कॉलेजों में यह विशेष अस्पताल खोले जाएं। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के उपचार व रोकथाम के लिए 4500 आइसोलेशन व क्वारंटाइन बेड उपलब्ध हैं। मंत्री ने निर्देश दिए कि सप्ताह भर में कुल 11 हजार आइसोलेशन व क्वारंटाइन बेड की व्यवस्था की जाए। मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में न्यूनतम 20 आइसोलेशन बेड तथा दो वेंटीलेटर और अधिकतम 200 आइसोलेशन बेड व 20 वेंटीलेटर की व्यवस्था की जाए। सुरेश खन्ना ने कहा कि राजधानी में स्थित संजय गांधी पीजीआई में प्रदेश का आधुनिक राजधानी कोविड हास्पिटल स्थापित किया जा रहा है। इसमें हाई रिस्क रोगियों के लिए 210 आइसोलेशन बेड और 100 वेंटीलेटर की सुविधा होगी।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com