अच्छे फिगर के साथ स्किनी पैंट्स आज के दौर में मचा रहे है धमाल 


अच्छे फिगर के साथ स्किनी पैंट्स आज के दौर में मचा रहे है धमाल 
धरा साक्षी लाइफस्टाइल डेस्क 
जींस एक ऐसा परिधान है, जो लगभग हर महिला के वॉर्डरोब का हिस्सा होता है। माना पलाजो, पटियाला सलवार और शरारा वगैरह आजकल खूब चलन में हैं, लेकिन जो अंदाज स्किनी पैंट्स में दिखता है,लेकिन पिछले कुछ समय से आपने लगातार देखा होगा कि स्किनी पैंट्स का एक एरा जैसा चल रहा है बॉलीवुड से हॉलीवुड ,कॉलेज से लेकर ऑफिस , ऑफिस से लेकर मॉडल तक सभी में शामिल महिलाये आजकल तेजी से इन पेंट्स को पसंद कर रही है और आजकल तो वैसे भी सोशल मीडिया का जमाना है तो ऐसे में आप कोई भी फैशन आइकॉन देख ले लगभग सभी ने इन पेंट्स को कहीं न कहैं प्रमोट जरूर किया है
बस कुछ ऐसी जरुरी बाते है जो आपको ऐसे पेंट्स लेते समय ध्यान रखनी चाहिए 



पैंट्स का चुनाव करते समय हमेशा चौड़े इलास्टिक बैंड वाली पैंट्स ही लें, ताकि वह आपकी कमर पर आसानी से टिक सके और आपकी कमर की खूबसूरती को ज्यादा बेहतर तरीके से उभार सके। लेकिन अगर कद बहुत ज्यादा लंबा है या पतली-दुबली भी ज्यादा हैं, तो मोटिफ्स या बड़ी जेबों वाली पैंट्स का ही चुनाव करें
लंबे कद वाली स्लिम ट्रिम लड़कियों पर वैसे भी सभी तरह के आउटफिट्स बहुत जंचते हैं इसीलिए अगर आपकी लम्बाई अच्छी है तो बस सपने रंग के हिसाब से अच्छे कलार के पेंट्स का कलेक्शन बनाये
अगर आपकी कद-काठी  मध्यम है तो आप बेहिचक इस स्टाइल को अपना सकती हैं। अलग-अलग रंगों से लेकर विभिन्न मोटिफ्स और पैचवर्क वाली यह पैंट्स आपके स्टाइल में यकीनन चार-चांद लगा देंगी। 
हाई हील्स के साथ पहनें या स्नीकर्स के साथ, हर किसी की नजरें बार-बार बस आप ही पर जा कर टिक जाएंगी। 
प्लस साइज के लिए आप ऐसे पैंट्स का चुनाव करें जो हाई वेस्ट हों, ताकि पैंट्स आपकी कमर के ज्यादातर हिस्से को कवर करते हुए नाभि पर आराम से टिक जाये। 
वैसे तो यह एक ऐसा सदाबहार स्टाइल है, जो हर उम्र की महिला पर फबता है। लेकिन फिर भी अपनी उम्र के हिसाब से किया हुआ फैशन ज्यादा स्टाइलिश और सहज लगता है। किसी भी स्टाइल का चुनाव करते समय अपनी उम्र को नजरअंदाज ना करें। मसलन, टीनएजर लड़कियां और युवतियां पैंट्स को क्रॉप टॉप और फंकी स्लोगन वाली टी-शर्ट्स के साथ आराम से पहन सकती हैं। लेकिन परिपक्व महिलाओं को पैंट्स के साथ लॉन्ग शर्ट्स या ट्यूनिक की पेयरिंग ही करनी चाहिए, ताकि आकर्षक लगने के साथ-साथ उनका लुक गरिमामय भी लगे।



किसी फॉर्मल फंक्शन में नाजुक लेस से सजा पेस्टल शेड का टॉप, पैन्ट्स के साथ बहुत खूबसूरत लगेगा। 
-ढीली फिटिंग वाली टी-शर्ट्स स्किनी पैंट्स के साथ हर उम्र और कद-काठी की महिला पर जंचती है। 
-हाई हील्स और स्किनी पैंट्स की जुगलबंदी आपके ग्लैमर को और बढ़ा देगी। 
-कॉलेज जाने वाली लड़कियों पर स्नीकर्स और स्किनी पैंट्स की जुगलबंदी बहुत फबती है। 
-इस तरह की पैंट्स पर बड़े बक्कल वाली बेल्ट बहुत स्टाइलिश लगती है। 
-इसी तरह गले में स्कार्फ डाल कर भी अपने लुक को दिलचस्प बनाया जा सकता है। 
-स्किनी पैंट्स बेहद चुस्त होती हैं, इसलिए इनके साथ पहनी जाने वाली एक्सेसरीज हमेशा ओवर साइज्ड ही लें। 
-बड़े-बड़े ईयररिंग्स और चंकी ब्रेसलेट  पैन्ट्स के स्टाइल में इजाफा कर देते हैं। 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com