अपनाये ये ब्यूटी टिप्स और पाए ब्लैकहेड्स से छुटकारा 


अपनाये ये ब्यूटी टिप्स और पाए ब्लैकहेड्स से छुटकारा 
ब्लैकहेड्स तब बनते हैं, जब तेल, गंदगी और सीबम आपस में मिलकर रोमछिद्रों (पोर्स) में बंद हो जाते हैं. यह त्वचा की सतह पर एक चौड़े खुले भाग की तरह नजर आता है और जब यह हवा के संपर्क में आता है तो इसका ऊपरी हिस्सा ऑक्सिडाइज होकर काला नजर आने लगता है. ब्लैकहेड्स को अनदेखा करने से स्किन से जुड़ी दूसरी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि पिंपल्स और स्किन पर सूजन आना. ब्लैकहेड्स किसी भी प्रकार की त्वचा पर नजर आ सकते हैं.
समाधान 
ब्लैकहेड्स रोकने के लिए अच्छे स्किन केयर रूटीन का पालन करना जरूरी है और उसके साथ-साथ जो पोर्स को ब्लॉक न करते हों ऐसे नॉन-कॉमेडोजेनिक स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी जरूरी है ताकि आपके पोर्स में कुछ फंसने न पाए. ब्लैकहेड्स को रोकने के लिए हैवी मॉइश्चराइजर्स और सनस्क्रीन्स का इस्तेमाल बंद करें. नारियल का तेल और कोको बटर का इस्तेमाल न करें.
ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि सप्ताह में एक बार आप सैलिसिलिक ऐसिड युक्त स्क्रब से अपने चेहरे को एक्स्फॉलिएट करें. यह एक्स्फॉलिएशन करते हुए पोर्स को साफ-सुथरा रखता है.
माइक्रोफॉलिएंट्स त्वचा की डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं, बंद पोर्स को खोलते हैं और त्वचा को पॉलिश कर नीचे की उजली व चमकदार त्वचा को उभारते हैं.


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com