अपनाये ये टिप्स और घर में  भी रहे स्टाइलिश


demo pic(third party image)


अपनाये ये टिप्स और घर में  भी रहे स्टाइलिश
धरा साक्षी लाइफस्टाइल डेस्क 
इन दिनों पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोसित है और इसी के चलते ज्यादातर ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम का कल्चर आ चुका है , वैसे तो इन दिनों के लिए बहुत ही बेहतरीन तरीका है ऑफिस वालो के लिए काम लेने का और काम करने वाले को भी ये सुकून रहता है कि उसे घर से बाहर भी नहीं जाना पड़ा और उसके ऑफिस का काम भी निपट गया 
लेकिन हम आपको यहाँ पे ये जरुरी बात बता रहे है कि वर्क फॉर्म होम का ये मतलब नहीं है कि आप एकदम उसी तररह बनी रहे जैसे आप हरदम घर में काम करते हुए रहती है ,क्यूंकि वर्किंग कल्चर में तो कभी भी कोई भी वीडियो कॉन्फ्रेंस या फिर वीडियो कॉल करनी पड़ सकती है ऐसे ये बहुत जरुरी है कि आप घर में भी फैशनेबल ही बनजर आये 
इसिलए हम आपको बता रहे है कुछ खास टिप्स 
अपने पसंदीदा मेल खाते रंगों के परिधान पहन कर आप घर से काम करने के लिए खुद को प्रेरित कर सकते हैं। फिर चाहे ये परिधान टी-शर्ट और शॉट्र्स ही क्यों न हों। 
किम करडाशियां जैसी हस्तियों ने रात के वक्त पहने जाने वाले परिधानों को चर्चा का केंद्र बना दिया था। आप घर से काम के दौरान अतरंगी प्रिंट्स वाला पजामा सेट पहन कर आकर्षक दिख सकते हैं।
अपने मूड को खुशनुमा बनाने के लिए आजकल हमें ढेर सारे चटख रंगों और प्रिंट्स की जरूरत है। प्रिंटेड कुर्ती सेट इस मामले में बेहद कारगर साबित होगा।  
आरामदायक लिनेन पैंट के साथ आधी आस्तीन वाली चेकदार शर्ट- यह जोड़ी घर से काम करने के लिए जबर्दस्त है। इन्हें पहन का आप आराम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग मीटिंग में अपना प्रभाव जमा सकती है 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com