बिना पार्लर जाए ,अनचाहे बालों से पाएं छुटकारा


demo pic


बिना पार्लर जाए ,अनचाहे बालों से पाएं छुटकारा
लाइफस्टाइल डेस्क 
लॉक डाउन के चलते  न तो ब्यूटी पार्लर खुले हैं और न ही घर से बाहर निकलना संभव है। लेकिन अनचाहे बालो पर तो कोई भी लॉक डाउन नहीं है वे जब और जहाँ मन होता है उग जाते है तो आइये हम ऐसे में आपको बताते है कि कैसे हम बिना पार्लर जाए ,अपनी स्किन से अनचाहे बाल हटा सकते है 
आप अपनी आईब्रो को हमेशा सही शेप में रखना पसंद करती हैं, तो ट्विजर को अपनी दोस्त बना लें। एक बार में ट्विजर से आईब्रो के सारे एक्स्ट्रा बालों को निकालने से न सिर्फ ज्यादा दर्द होगा, बल्कि त्वचा भी लाल हो जाएगी। इससे बचने के लिए आईब्रो के अतिरिक्त बालों को ट्विजर से नियमित अंतराल पर हटाती रहें।
अगर घर पर वैक्स स्ट्रिप्स हैं तो उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और उससे चेहरे के अनचाहे बालों खासतौर से अपर लिप के बालों को हटाएं। इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर घर में वैक्स नहीं है तो आप घर पर ही वैक्स बना सकती हैं। पानी गर्म करके उसमें चीनी डालें और घुलने तक पकाएं। जब मिश्रण सुनहरे रंग का हो जाए तो गैस ऑफ करें। मिश्रण को लगातार मिलाएं, जब वह गाढ़ा हो जाए तो उसमें नीबू का रस मिलाएं। मिश्रण को ठंडा होने दें। जब वह सहने लायक ठंडा हो जाए तो थोड़ी मात्रा में उसे लेकर त्वचा पर फैलाएं और वैक्स स्ट्रिप की तरह इस्तेमाल में लाएं।
अगर घर में फेस रेजर है तो आपकी आधी परेशानी ही खत्म हो गई। वो त्वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। पर, उससे आईब्रो को सही आकार देते वक्त अतिरिक्त सतर्क रहें।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com