केंद्रीय मंत्री की बेटी भी आयी मदद को ,खादी के मास्क खुद बनाकर बांटे 

केंद्रीय मंत्री की बेटी भी आयी मदद को ,खादी के मास्क खुद बनाकर बांटे 



केंद्रीय मंत्री की बेटी भी आयी मदद को ,खादी के मास्क खुद बनाकर बांटे 



केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' की बेटी ने खादी के मास्क बनाकर बांटें, पिता ने ट्वीट कर जताया गर्व
लखनऊ -केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' की बेटी आरुषि निशंक ने लॉकडाउन के दौरान बोर हो रहे लोगों को घर में ही खुश रहने और इस संकट में लोगों की मदद करने की राह दिखाई है. आरुषि ने लॉकडाउन के दौरान मिल रहे खाली वक्त का सदुपयोग करते हुए न सिर्फ घर पर ही खादी के मास्क बनाए बल्कि उन्हें अपने कर्मचारियों में बांट कर उन्हें संक्रमण से सुरक्षित रहने का सन्देश भी दिया.



आरुषि निशंक प्रख्यात भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना, पर्यावरणविद्, फिल्म निर्माता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीटर पर अपनी बेटी आरुषि निशंक के द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए लिखा- "मुझे यह देखकर बहुत प्रसन्नता हुई कि मेरी बेटी @ArushiNishank घर पर स्वयं खादी के मास्क बनाकर अपने स्टाफ को वितरित कर रहीं हैं और उनको कोरोना वायरस से बचने के लिये सजग भी कर रही हैं. #Masks4All #IndiaFightsCoronavirus " 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com