कोरोना का कहर - कोरोना पॉजिटिव मरीज कैजुअल्टी वार्ड में कर दिया भर्ती 


कोरोना का कहर - कोरोना पॉजिटिव मरीज कैजुअल्टी वार्ड में कर दिया भर्ती 
लखनऊ -उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते शनिवार कैजुअल्टी वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती कर दिया गया। सूत्र बताते है कि उसे वहां एक डॉक्टर की सिफारिश पर भर्ती किया गया।खैर ऐसा तो अनजाने में हुआ लेकिन जब इसी भर्ती बुजुर्ग का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया तो पूरे प्रांगण में हड़कंप मच गया बुजुर्ग के संपर्क में आए 13 रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ ही 52 चिकित्साकर्मियों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है।केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीज भर्ती करने की व्यवस्थाएं बदल दी गई हैं। दूसरी मंजिल पर स्थित मेडिसिन विभाग को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।कैजुअल्टी वार्ड को आइसोलेट किया जा रहा है।ट्रॉमा सेंटर में शनिवार शाम नजीराबाद निवासी बुजुर्ग को लेकर परिवारीजन आए। मरीज की सांस फूल रही थी और उसे बुखार भी था। सूत्र बताते हैं कि उसकी हालत देख यहां रेजिडेंट ने देखने से मना कर दिया।उसने फीवर क्लीनिक में ले जाने की सलाह दी। इसी बीच केजीएमयू के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने फोन करके मरीज को भर्ती करने के लिए कहा। वरिष्ठ के कहने पर मरीज को कैजुअल्टी में ले जाया गया, जहां करीब 2 घंटे बाद उसे मेडिसिन विभाग में भेज दिया गया।रविवार सुबह मरीज के सांस फूलने के साथ ही कोरोना के अन्य लक्षण भी आने लगे। इस पर मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया और उसकी जांच कराई गई।


 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com