कोरोना संकट के चलते  छोटे किसानों के खेतों की मुफ्त में होगी जोताई और बोआई 


 कोरोना संकट के चलते  छोटे किसानों के खेतों की मुफ्त में होगी जोताई और बोआई 
लखनऊ -लघु व सीमांत किसानों को राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ट्रैक्टरों से मुफ्त में खेतों की जोताई और बोआई कराने का फैसला लिया है। योजना के प्रथम चरण में लखनऊ, वाराणसी व गोरखपुर समेत 16 जिलों का चयन किया गया है। तिलहन व दलहन के किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए सरसों, चना व मसूर की सरकारी खरीद भी कराई जाएगी। वहीं 3400 करोड़ रुपयों के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नई किस्त भी 1.70 करोड़ किसानों के बैंक खातों में पहुंच गई है।कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजना के तहत छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए लागत खर्च कम किया जाएगा। पहली बार मैसी टैफे कंपनी के सहयोग से लघु व सीमांत किसानों को आगामी दो माह तक फसल कटाई, खेतों की जोताई व बोआई सुविधा मुफ्त में प्रदान की जाएगी। प्रथम चरण में जिन 16 जिलों का चयन किया गया है, उसमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, सुलतानपुर, अयोध्या, सीतापुर, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, आजमगढ़, बाराबंकी, हरदोई, जौनपुर, गाजीपुर, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर व भदोही शामिल हैं।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com