लखनऊ -बलरामपुर अस्पताल में भी जमातियों ने की मनमानी ,बुलानी पड़ी पुलिस


लखनऊ -बलरामपुर अस्पताल में भी जमातियों ने की मनमानी ,बुलानी पड़ी पुलिस
लखनऊ कोरोना वायरस के चलते तबलीगी जमात के कई लोग बलरामपुर अस्पताल में दाखिल किये गए है जहाँ इन्होने वार्ड में जमकर मनमानी करना शुरू कर दी है क्वारंटाइन-आइसोलेशन नियमों को टाक पर रखकर धर-उधर थूका। वहीं सैंपल देने में आनाकानी की। स्टाफ पर भड़क पड़े। ऐसे में निदेशक ने पुलिस को बुलाया। इसके बाद जांच के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा गया।आपको बताते चले कि बुधवार को बलरामपुर अस्पताल में तबलीगी समाज के 12 लोग भर्ती कराए गए।। इसके बाद 15 लोगों को और लाया गया। यह सभी वार्ड नंबर दो में भर्ती किए गए हैं। मगर, तबलीगी समाज के लोगों का मरीजों जैसा व्यवहार नहीं रहा। भर्ती लोग वार्ड में बेड पर लेटने के बजाए, इधर-उधर टहलते रहे। स्टाफ के टोकने पर गलत तरीके से जवाब दिया। वहीं इधर-उधर थूकते रहे। उनका आक्रामक व्यवहार देख ड्यूटी पर तैनात स्टाफ खामोश हो गया। वहीं शुक्रवार सुबह शेष भर्ती15 लोगों की जांच के लिए सैंपल लेने टीम पहुंची। इस दौरान जमात के लोगों ने सैंपल देने से इंकार कर दिया। हेल्थ टीम ने जांच आवश्यक बताकर सैंपल देने का अनुरोध किया। मगर, भर्ती तबलीगी समाज के लोग आक्रोशित हो गए। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों ने निदेशक डॉ. राजीव लोचन को कॉल की। 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com