लखनऊ -मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील,शब-ए-बारात पर घर से ही करे इबादत


लखनऊ -मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील,शब-ए-बारात पर घर से ही करे इबादत
लखनऊ -कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के बीच मुस्लिम धर्मगरुओं द्वारा लोगों से शब-ए- बारात में घरों में रहने की अपील की जा रही है.दारुल उलूम फरंगी महली के प्रवक्ता मौलाना सूफियान ने अपनी अपील में कहा कि आज शब-ए-बारात है लेकिन तमाम लोगों से ये गुजारिश है कि वे अपने घरों में रहकर ही इसे मनाएं क्योकि लॉक डाउन चल रहा है तो कब्रिस्तान न जाये और घर मे ही रहकर इबादत करें.वहीं मुस्लिम धर्मगरू मौलाना खालिद रशीद ने भी मुसलमानों से घर पर ही रहने की अपील की है.आपको बता दें कि शब-ए-बारात मुसलमान समुदाय के लोगों के लिए इबादत और फजीलत की रात होती है. शब-ए-बरात, शाबान महीने की 15वीं तारीख को मनाई जाती है. इस पाक रात को मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत करते हैं और अपने गुनाहों से तौबा करते हैं.


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com