लॉक डाउन के बीच पार्षद ने दिखाया सेवा भाव ,रोजाना हो रहा भोजन वितरण 

लॉक डाउन के बीच पार्षद ने दिखाया सेवा भाव ,रोजाना हो रहा भोजन वितरण 
लखनऊ -मानक नगर(संवाददाता मानसिंह यादव )
लगातर चल रहे लॉक डाउन में  *कोरोना के खिलाफ*  जंग जारी और इसी बीच केसरी खेरा वार्ड के पार्षद ने जनसेवा की मिसाल पेश की उन्होंने न्यू मानक नगर कालोनी* की माताओ और बहनो ने अपने अपने घर पर खुद बनाकर लगभग 200 पैकेट भोजन की वयवस्था की।कीसि माँ ने निर्धन परिवार को भोजन के लिये दाल ,चावल ,रोटी की वयवस्था की तो  कीसि बहन ने अपने हाथ से बनाकर कड़ी चावल की वयवस्था की।साथ ही न्यू मानक नगर की महिला शक्ती ने *कोरोना*  को हराने का संकल्प लिया ।  वार्ड के पार्षद देवेन्द्र सिंह यादव "जीतू" द्वारा की जा  रही जनसेवा को आज जनता का भी पूरा समर्थन मिला।कालोनी  की  हर महिला ने क्रमबद्ध तरीके से खड़े होकर और तालियाँ बजाकर पार्षद का उत्साह वर्धन किया।
उनके साथ स्थानीय निवासी अभिषेक श्रीवास्तव और आशीष घोष* ने 350 पैकेट भोजन की वयवस्था करायी।सभी के सहयोग से आज पँडित खेड़ा,तेज़ी खेड़ा,खुशी विहार,सूर्य नगर,मयूर विहार, एवं बलदेव खेड़ा के निर्धन परिवारो,दैनिक मजदूरो के परिवारो और फुटपाथ पर रहने वालो को भोजन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।साथ ही  *गौ माता* के लिये  साथियो के सहयोग से हरे चारे की वयवस्था भी की गई।वार्ड के युवा पार्षद का कहना है कि जितने दिन भी लॉक डाउन चलेगा ,हमारे वार्ड में कोई भी भूखा नहीं सोयेगा 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com