मुंबई से आए 25 लोगों को  सीपीएस स्कूल में क्वारंटाइन किया गया 


मुंबई से आए 25 लोगों को  सीपीएस स्कूल में क्वारंटाइन किया गया 
फतेहपुर (बिंदकी )
मुंबई से  घर लौटे एक महिला सहित 25 श्रमिकों को सीपीएस स्कूल में बनाए गए आश्रय स्थल पर क्वारंटाइन में रखा गया है। मलवां थाने के देवमई, चाची खेड़ा, दूधी कगार, करइया का डेरा, नयन का खेड़ा, हुसेनगंज थाने के गढ़ी व करइया का डेरा के रहने के रहने वाले एक महिला सहित 25 लोग मुंबई के अहमद नगर की एक स्टील फैक्ट्री में काम करते हैं। फैक्ट्री बंद होने के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र से ट्रक व पैदल चलकर बुधवार देर शाम गांव पहुंचे। गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में सभी को ठहरा कर ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचित किया। एसडीएम प्रहलाद सिंह के निर्देश पर सीपीएस में बनाए गए आश्रय स्थल सभी को स्कूल बस से लाया गया। यहां पर क्वारंटाइन में रखने से पहले सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डा. सुनील चौरसिया, डा. पंकज अवस्थी ने सभी की जांच की। चिकित्साधीक्षक ने बताया जांच के दौरान किसी में कोरोना से जुड़ा कोई लक्षण नहीं पाया गया है। इन सभी को दो कमरों में क्वारंटाइन पर रखा गया है।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com