ट्रेंड के हिसाब से नहीं अपने लुक के हिसाब से चुने सही ड्रेस 


ट्रेंड के हिसाब से नहीं अपने लुक के हिसाब से चुने सही ड्रेस 
आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम अपने काम भी निपटना चाहते और हरदम फैशन से अपडेट भी रहना चाहते है और इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए ,हम जो भी ड्रेसेस चलन में आती है उन्हें तुरंत अपने कलेक्शन में शामिल कर लेते है ,हमारी ये ड्रेसेस हमें तो भाती ही है साथ ही जब भी हम नए नए फैशन के कपडे पहनते है तो लोग भी हमारी तारीफ करते नहीं थकते , लेकिन असल में ये तारीफ सिर्फ और सिर्फ हमारी ड्रेस की होती है ना कि हमारी 
इसीलिए ये बहुत जरुरी है कि हम अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से कपडे चुने न कि जो सिर्फ ट्रेंड में हो और हम खरीद ले चाहे वे कपडे हमारे ऊपर अच्छे लगे या फिर न लगे 
ट्रेंड का मतलब सिर्फ इतना ही नहीं होता है कि हमें वही कपडा पहन लेना चाहिए 
बल्कि हमें ट्रेंड में वो कपडे अपने कलेक्शन में शामिल करने चाहिए जो हमारी बॉडी को भी सूट करे 
आइये हम आपको कुछ सुझाव देते है जिनसे आपको काफी हद तक अपन/इ लिए सही फैशन ढूढ़ने में राहत मिलेगी 
अगर आपकी बॉडी एप्पल शेप में है, तो आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जिनमें बॉडी का बीच और कमर वाला पार्ट ज्यादा हाईलाइट न होता हो. इस बॉडी टाइप के लिए वी-नेक और एम्पायर वेस्ट ड्रेसेज बेस्ट रहती हैं. आप ऐसे टॉप भी चूज कर सकती हैं, जो आपके हिप्स को कवर करते हों. हेवी टॉप या ड्रेसेज पहनने की कोशिश एकदम न करें. वहीं स्कीनी जीन्स और स्ट्रेट पैंट्स भी अवॉयड करें. फ्लेयर्ड पैंट्स और बूट कट पैंट्स ट्राई करें.
ज्यादातर भारतीय महिलाओं की पियर शेप बॉडी होती है. स्टाइलिश दिखने के लिए आप ऐसी ड्रेसेस पहनें, जिसमें शोल्डर्स हाइलाइट हों. इससे बॉडी शेप बैलेंस दिखेगा. इसके लिए कलरफुल नेकलेस का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप अलग-अलग पैटर्न और एसेसरीज वाली टॉप पहनें. टाइट पैंट, कैपरी पैंट, शॉर्ट-स्कर्ट, पेंसिल स्कर्ट पहनने से बचें. फ्लेयर्ड पैंट और ए लाइन स्कर्ट आप पर अच्छी लगेंगी. इसके अलावा ड्रेस लेते वक्त रंगों का चुनाव भी ध्यान से करें. आप अपने बॉटम वियर के लिए गहरे और सॉलिड रंगों का ही चयन करें और टॉप्स लेते वक्त ब्राइट और लाइट कलर लें.
कर्व्स नहीं हैं, तो क्या हुआ? कुछ ऐसी ड्रेसेस हैं जिससे बॉडी शेप को खूबसूरत दिखाने में मदद मिलती हैं. कमर के पतले हिस्से पर बेल्ट पहनें. रैप ड्रेसेज और एम्पायर वेस्ट चुनें. प्लेटेड टॉप भी आपको बेहतर दिखाने में मदद करते हैं. ज्यादा लंबी ड्रेसेस न पहनें.


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com