उत्तर प्रदेश -लॉक डाउन के चलते 15 अप्रैल से सरकारी निर्माण कार्य नहीं शुरू हो सकेंगे 


उत्तर प्रदेश -लॉक डाउन के चलते 15 अप्रैल से सरकारी निर्माण कार्य नहीं शुरू हो सकेंगे 
लखनऊ -प्रधानमंत्री जी के लॉक डाउन बढ़ाने के चलते त्तर प्रदेश सरकार ने भी अपना एक फैसला बदल लिया है। उत्तर प्रदेश में सरकारी निर्माण कार्य अब 15 अप्रैल से फिर से शुरू नहीं होंगे। केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में सोमवार को एक समिति ने प्रदेश के सभी सरकारी निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया था। अब सरकार निर्माण कार्य को पुन: प्रारंभ करने के फैसले को स्थगित किया गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कल यानी बुधवार को केंद्र सरकार की गाइडलाइंस आने पर उसका अध्ययन करके एक बार फिर से निर्माण समिति की बैठक होगी। इस बैठक में ही तय किया जाएगा कि सारे निर्देश तथा बचाव के साधनों के साथ आगे की रणनीति क्या होगी।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com