उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने सीएम आपदा राहत कोष में दिए 20 करोड़ 


उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने सीएम आपदा राहत कोष में दिए 20 करोड़ 
लखनऊ -कोरोना महामारी के इस दौर में सक्षम लोगों से मदद जुटाने के लिए उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'यूपी कोविड-19 केयर फंड' बनाया है. इस फंड में राज्य के सक्षम नागरिक अपनी इच्छानुसार डोनेशन दे सकते हैं. इस फंड के जरिए जो धनरा​शि इकट्ठी होगी उसे राज्य में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जरूरी इंतजाम करने और मेडिकल स्टाफ की जरूरतों को पूरा करने में खर्च किया जाएगा.उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों शिक्षकों और कर्मचारियों की तरफ से गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष' में 20 करोड़, 36 लाख, 51 हजार, 119 रुपए (20,36,51,119) की और 'यूपी कोविड-19 केयर फंड' में 11.83 लाख रुपए की धनराशि सौंपी. इसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों के एक दिन का वेतन व मानदेय शामिल है.


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com