यूपी-जानिए कैसे मिलेगी  होम डिलीवरी/भोजन वितरण केंद्रों की जानकारी


यूपी-जानिए कैसे मिलेगी  होम डिलीवरी/भोजन वितरण केंद्रों की जानकारी
लखनऊ -उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से supplymitra-up.com नाम से एक वेबसाइट की शुरूआत की गई है. जिस पर बेहद सरल ढंग से आपको आपके नजदीकी इलाकों से खाना और सामान मंगवाने में आसानी होगी. लिंक खोलते ही तीन ऑपशन आएंगे. जिसमें पहला ऑपशन राशन सामग्री की होम डिलीवरी करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी के लिए है. दूसरा पके हुए भोजन केंद्रों की, जबकि तीसरा खाद्य सामग्री वितरण केंद्रों की जानकारी देने के लिए है.पहले ऑप्शन पर क्लिक करते हुए आपसे आपका जिला, वॉर्ड, मोहल्ला आदि पूछा जाएगा. जिस पर उपयुक्त जानकारी भरते ही आपको आपके इलाके के विक्रेता का विवरण- नाम, फोन नंबर के साथ मिल जाएगा.



http://supplymitra-up.com/
जबकि दूसरे और तीसरे ऑप्शन यानी पके हुए खाने और खाद्य सामग्री वितरण केंद्रों की जानकारी के लिए आपसे बस आपका जिला और निकाय के बारे में पूछा जाएगा. जिसके बाद एक इलाके की लंबी चौड़ी फेहरिस्त आपके सामने होगी. इतना ही नहीं यदि आपके घर के पास कोई भोजन वितरण केंद्र नहीं है तो आप कंट्रोल रूम नंबर 1076 या 1070 पर अपनी आवश्यकता बता सकते हैं.


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com