यूपी में जमातियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी


यूपी में जमातियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी 
लखनऊ -उत्तर प्रदेश में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे तब्लीगी जमातियों के साथ ही अन्य जमात से जुड़े लोगों व उनके संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर जांच कराने का सिलसिला जारी है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट जल्दी आ सके इसके लिए 14 मेडिकल कॉलेजों में नए लैब बनाए जाएंगे। जबकि पहले से ही प्रदेश में 10  लैब में कोरोना वायरस की जांच की जा रही है। वहीं सीतापुर में तब्लीगी जमात के आठ मौलानाओं में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी वहां खतरा टला नहीं है। निजामुद्दीन मरकज से लौटे महमूदाबाद के छह जमातियों के सैंपल को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया है। इनके अलावा खैराबाद में पॉजिटिव जमातियों के संपर्क में आने वाले तीन लोगों का सैंपल भेजा है।  


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com