दलहनी फसलों के लिए किसानों को मिलेंगे प्रति हेक्टेयर 1000 रुपए

दलहनी फसलों के लिए किसानों को मिलेंगे प्रति हेक्टेयर 1000 रुपए
लखनऊ -दलहनी फसलों के कम होते उत्पादन से चिन्तित राज्य सरकार इन फसलों को बढ़ाने के लिए इस खरीफ में किसानों को प्रति एकड़ 400 रुपये अर्थात प्रति हेक्टेयर 1000 रुपये की आर्थिक सहायता देगी। कृषि विभाग की ओर से इस आशय का एक प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।अत्यन्त संवेदनशील एवं जोखिम वाली खेती माने जाने वाली दलहनी फसलों से प्रदेश के किसानों का मोह भंग हो रहा है। नतीजा प्रदेश में न सिर्फ इन फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता तेजी से घट रही है बल्कि इनके रकबों में लगातार ह्रास हो रहा है। ऐसे में दलहन की खेती को बढ़ाने के लिए किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके तहत इस खरीफ में जो किसान दलहनी फसलों की खेती करेगा, उन्हें इनकी खेती में विशेष तकनीक अपनाने के लिए प्रति एकड़ 400 रुपये दिए जाने का प्रस्ताव है। 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com